Dil Churane Mai Aa Gaya

It's me

Wednesday, March 31, 2010


मत इंतज़ार कराओ हमे इतना की वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये
क्या पता कल तुम लौटकर आओ और हम खामोश हो जाएँ
दूरियों से फर्क पड़ता नहीं बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है
दिल से खेलना हमे आता नहीं इसलिए इश्क की बाजी हम हार गए
शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें इसलिए मुझे जिंदा ही मार गए
मना लूँगा आपको रुठकर तो देखो, जोड़ लूँगा आपको टूटकर तो देखो।
नादाँ हूँ पर इतना भी नहीं ,थाम लूँगा आपको छूट कर तो देखो।
लोग मोहब्बत को खुदा का नाम देते है, कोई करता है तो इल्जाम देते है।
कहते है पत्थर दिल रोया नही करते, और पत्थर के रोने को झरने का नाम देते है।
भीगी आँखों से मुस्कराने में मज़ा और है, हसते हँसते पलके भीगने में मज़ा और है,
बात कहके तो कोई भी समझलेता है, पर खामोशी कोई समझे तो मज़ा और है...!
मुस्कराना ही ख़ुशी नहीं होती, उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है, क्योकि दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती

Tuesday, March 30, 2010


शराबी - मैं बड़ा, व्यक्ति - भाई साहब आप कैसे बड़े ? आपसे बड़ा तो भगवान् है, शराबी - भगवान् बड़ा तो मंदिर में क्यों पड़ा ? व्यक्ति - अच्छा मंदिर बड़ा, शराबी - मंदिर बड़ा तो धरती पे क्यों पड़ा ? व्यक्ति - अच्छा धरती बड़ी, शराबी - धरती बड़ी तो शेषनाग क फन पर क्यों पड़ी ? व्यक्ति - अच्छा शेषनाग बड़े शराबी - शेषनाग बड़े तो शिवजी के गले में क्यों पड़े ? व्यक्ति - अच्छा शिवजी बड़े, शराबी -अच्छा शिवजी बड़े तो पर्वत पर क्यों पड़े? व्यक्ति - अच्छा पर्वत बड़ा, शराबी - पर्वत बड़ा तो हनुमान जी के हाथ पर क्यों पड़ा ? व्यक्ति - अच्छा हनुमान जी बड़े, शराबी - हनुमान जी बड़े तो राम जी चरणों में क्यों पड़े ? व्यक्ति - अच्छा राम जी बड़े, शराबी - राम जी बड़े तो सीता जी के पीछे क्यों पड़े ? व्यक्ति - अच्छा तो सीता जी बड़ी, शराबी - सीता जी बड़ी तो अशोक वाटिका में क्यों पड़ी ? व्यक्ति - अरे भाई आप ही बताइए कौन बड़ा ? शराबी- वही बड़ा जो पी के परा ..............................................................

एक अंधी लडकी थी । उसे उसके एक दोस्त के अलावा सबने ठुकरा दिया था । पर वो दोस्त उससे बहुत प्यार करता था ।लडकी रोज़ उससे ये कहती कि अगर वो उसे देख पाती तो उसी से शादी करती ।एक दिन किसी ने उस लडकी को अपने आंखे दे दीं । जब वो देख सकने लगी तो उसने देखा की उसका वह दोस्त अंधा था !!!!!!!दोस्त ने उससे पूछा की क्या अब वो उससे शादी करेगी ?????लडकी ने साफ़ इनकार कर दिया ।इस पर उसका दोस्त मुस्कुराया और चुप चाप उसे एक कागज़ देकर चला गया ।उसपर लिखा था -"मेरी आखों का ख्याल रखना"..... same to you friends take care............
Special Friend means
S= So Cool
P= Personable
E= Exciting
C= Cheers me up
I= Intelligent
A= Adorable
L= Loving
F= Funny
R= Reliable
I= Incredible humourous E= Enjoyable. N= Nice D= Dependable S= Simple IT'S......................

अगर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं,खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं ,रोक पाए न जिसको ये सारी दुनिया,वोह एक बूँद आँख का पानी हूँ मैं.....सबको प्यार देने की आदत है हमें,अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमे,कितना भी गहरा जख्म दे कोई,उतना ही ज्यादा मुस्कराने की आदत है हमें...इस अजनबी दुनिया में अकेला ख्वाब हूँ मैं,सवालो से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं,जो समझ न सके मुझे, उनके लिए "कौन"जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं,आँख से देखोगे तो खुश पाओगे,दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मैं,,,,,"अगर रख सको तो निशानी, खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं"..

हमें तो अपनों ने लूटा,गैरों में कहाँ दम था.मेरी हड्डी वहाँ टूटी,जहाँ हॉस्पिटल बन्द था.मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला,उसका पेट्रोल ख़त्म था.मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया,क्योंकि उसका किराया कम था.मुझे डॉक्टरों ने उठाया,नर्सों में कहाँ दम था.मुझे जिस बेड पर लेटाया,उसके नीचे बम था.मुझे तो बम से उड़ाया,गोली में कहाँ दम था.और मुझे सड़क में दफनाया,क्योंकि कब्रिस्तान में फंक्शन थानैनो मे बसे है ज़रा याद रखना,अगर काम पड़े तो याद करना,मुझे तो आदत है आपको याद करने की,अगर हिचकी आए तो माफ़ करना.......ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते हैकभी दूर तो कभी क़रीब होते हैदर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते हैऔर दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है .......एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर,हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर,मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना,हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर happy frdship week,,,,enjoy and feel the frdship

Sunday, March 28, 2010

मैं न जानू की कौन हूँ मैं,लोग कहते है सबसे जुदा हूँ मैं,मैने तो प्यार सबसे किया,पर न जाने कितनो ने धोखा दिया।चलते चलते कितने ही अच्छे मिले,जिनने बहुत प्यार दिया,पर कुछ लोग समझ ना सके,फिर भी मैने सबसे प्यार किया।दोस्तो के खुशी से ही खुशी है,तेरे गम से हम दुखी है,तुम हंसो तो खुश हो जाऊंगा,तेरे आँखो मे आँसु हो तो मनाऊंगा।मेरे सपने बहुत बढे़ है,पर अकेले है हम, अकेले है,फिर भी चलता रहऊंगा,मजिंल को पाकर रहऊंगा।ये दुनिया बदल जाये पर कितनी भी,पर मै न बदलऊंगा,जो बदल गये वो दोस्त थे मेरे,पर कोई ना पास है मेरे।प्यार होता तो क्या बात होती,कोई तो होगी कहीं न कहीं,शायद तुम से अच्छी या,कोई नहीं नही इस दुनिया मे तुम्हारे जैसी।आसमान को देखा है मैने, मुझे जाना वहाँ है,जमीन पर चलना नही, मुझे जाना वहाँ है,पता है गिरकर टुट जाऊंगा, फिर उठने का विश्वास हैमै अलग बनकर दिखालाऊंगा।पता नही ये रास्ते ले जाये कहाँ,न जाने खत्म हो जाये, किस पल कहाँ,फिर भी तुम सब के दिलो मे जिंदा रहऊंगा,यादो मे सब की, याद आता रहऊंगा।