Dil Churane Mai Aa Gaya

It's me

Sunday, May 2, 2010

करवे प्रवचन

आप भले ही गाली का जवाब थप्पर से दें, थप्पर का जवाब लात से दें, और लात का जवाब एके ४७ से दे।
कोई बात नहीं आपकी मर्जी लेकिन आपकी इस मर्जी के साथ मेरी भी एक अर्जी है की आप क्रोध और गाली का जवाब तुरंत न दे, थोरा विलंब करे बस १० मिनट का सब्र रखे क्रोध और गाली का ज़वाब १० मिनट बाद दे।
इस १० मिनट में क्रोध के कारणों और परिणामों पर विचार कर ले , फिर अगर उचित लगे तो जवाब दे और सच्ची तो यह है की १० मिनट बाद आप क्रोध का जवाब क्रोध से ही दे, हो ही नहीं सकता क्योंकि क्रोध तो तात्कालिक पागलपन है।

प्रार्थना
अपनी दुर्बलता का मुझ को अभिमान रहे, अपनी सीमाओं का नित मुझको ध्यान रहे
हर क्षण यह जान सकूँ क्या मुझको खोना है
कितना सुख पाना है कितना दुःख रोना है
अपने सुख-दुःख की प्रभु इतनी पचाहन रहे
अपनी दुर्बलता का मुझको अभिमान रहे
कुछ इतना बरा न हो, जो मुझसे खरा न हो कंधो पर हो, जो हो, नीचे कुछ परा न हो
अपने सपनो का प्रभु बस इतना ध्यान रहे
अपनी दुर्बलता का मुझको अभिमान रहे, अपनी सीमाओं का नित मुझको ध्यान रहे

Saturday, May 1, 2010

हर रोज़ कुछ भी ऐसा करे जो कोई और न कर रहा हो हमेशा ही अनाम भीर का हिस्सा बनाना दिमाग के लिए अच्छा नहीं है ----- क्रिस्टोफर मोरले हिंदुस्तान १ मे

तुम लाख बार सोचो,लेकिन सोच-सोचकर काम नहीं होता
काम करने से पुरे होते है अब सोचो की मै कितनी देर ध्यान लगाऊ की भागवान मिले अरे,भागवान मिलने का हिशाब तुम भागवान पर छोर दो,तुन अपना काम करो ------ आनान्दमुर्ती गुरु माँ